भाटापारा में कांग्रेसियो ने जींस, पेन्ट – शर्ट पहनकर खाया बोरे बासी

Share this

भाटापारा : – कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील माहेश्वरी ने अपने निवास स्थान भाटापारा में लगभग 60 कार्यकर्ताओ के साथ मजदुर दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाने का आयोजन किया जिसमे आधे से ज्यादा कार्यकर्त्ता जींस – पैंट – शर्ट पहने हुए धुप में बैठकर बोरे बासी कहते नजर आये जब इस सम्बन्ध में सुनील माहेश्वरी से पूछा गया की बोरे बासी आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्या है तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा पूर्व में 1 मई को मजदुर सम्मान दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की गयी थी जिसमे मजदूरों के सम्मान के लिए पुराने रिवाजो को जिन्दा रखने के लिए बोरे बासी दिवस मानाने की बात कही गयी थी जिसके तहत आज किसान भाइयो के साथ में बोरे बासी का आयोजन किया गया।


जब सुनील माहेश्वरी से पूछा गया की ग्रामीण छेत्रो व किसानो का पहनावा धोती व लुहंगी थी लेकिन अब जींस पैंट पहना जाता है, यो मुख्यमंत्री के द्वारा पुराने रीती रिवाजो को क्यों आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है ?…….
तो सुनील माहेश्वरी ने गोल मोल जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

आप को बता दे की 1 मई मजदुर सम्मान दिवस केवल दिखावा ही नज़र आया