क्या बलौदाबाजार जिले के पुराने हलातो को बदल पाएंगे नये कलेक्टर

Share this

भाटापारा :- जिले के नये कलेक्टर चंदन कुमार ने 1 मई को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने सुबह 10.30 बजे सँयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में अपना चार्ज लिया। वह जिले में 9 वे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए है। आपको बता दे की प्रूव जिला कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा ऐसे कई कार्य जिन्हे देख कर अनदेखा किया गया है , क्या उस सभी कार्यो को चन्दन कुमार संज्ञान में लेंगे या पुराने ढर्रे के हिसाब से ही कार्य करेंगे यह देखने वाली बात है आपको बता दे की ज़िले में सफ़ेद पोशाकों के द्वारा अतिक्रमण चरम सिमा पर है जिसमे लगाम लगाना अनिवार्य है लोगो को उम्मीद है की चन्दन कुमार बेलगाम हो चुके अतिक्रमण कार्यो के पर लगाम कसेंगे वहीं खनिज विभाग सिचाई विभाग कई माह से कुम्भ करण की नींद में सोये हुए है क्या उनपर चन्दन कुमार अपना प्रभाव डाल पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात है
यही नहीं लचर अधिकारी व कर्मचारियों पर प्रशाशनिक डंडा चलते है या नहीं यह भी देखने वाली बात रहेगी

आपको बता दे भाटापारा बस स्टैंड में कुछ सफ़ेद पोषक धरियो के द्वारा अवैध कब्ज़ा कर बड़े – बड़े भवन निर्माण कर चुके है जिसे औचक निरिक्षण में पहुंचे पूर्व जिला कलेक्टर रजत बंसल ने तोड़ने के आदेश सार्वजनिक रूप से नगरपालिका CMO को दिए थे लेकिन नगरपालिका CMO के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी और नहीं पूर्व कलेक्टर बंसल ने अपने आदेश का पालन या नहीं इसकी कोई जानकारी लेना भी उचित नहीं समझे । ऐसा है की भाटापारा वासियो के द्वारा कलेक्टर बंसल को उनके द्वारा दिए आदेशों का पालन नहीं होने की जानकारी उनको नहीं दी गयी हो । कुछ इसी तरह के हाल सिचाई विभाग का भी है जहां सिचाई विभाग के जमीनों को सफ़ेद पोशाक धरियो के द्वारा सामुदायिक भवन या सामाजिक भवन के लिए दान स्वरुप दिया जा रहा है लेकिन जिला में बैठे जिला कलेक्टर को इससे कोई मतलब नहीं जैसे लगने लगा था देखना यह है की नए जिलाधीश इस पर लगाम लगते है या नहीं ? …
भाटापारा नगरपालिका का हाल बद से बदत्तर हो चुके है, पूर्व जिलाधीश के संज्ञान में होते हुए भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नज़र नहीं आये देखना यह है की चन्दन कुमार इसपर किस तरह के लगाम लगाएंगे ?………