नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के चार युवाओं ने भारत को दिलाया अंतरराष्ट्रीय गौरव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का परचम लहराया। सूरज राजपूत, दीपाली सोनी, अभिषेक तिवारी और अनुराग जांगड़े ने न सिर्फ स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया, बल्कि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बने।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय संयुक्त भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित की गई, जिसमें भारत सहित नेपाल, पाकिस्तान, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यांमार के कुल सात देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सूरज राजपूत बने इंटरनेशनल मिस्टर ओवरऑल
कवर्धा के सूरज राजपूत ने बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में अपने दमदार प्रदर्शन से इंटरनेशनल मिस्टर ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वे मिस्टर छत्तीसगढ़, सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भी पदक जीत चुके हैं। वर्तमान में वे “भारत हेल्थ क्लब” में बतौर कोच लगभग 50 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।
दीपाली सोनी बनीं कबीरधाम की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला स्वर्ण विजेता
76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर दीपाली सोनी ने इतिहास रच दिया। वह कबीरधाम की पहली महिला वेटलिफ्टर बनी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीता है।
अभिषेक तिवारी और अनुराग जांगड़े की गोल्डन कामयाबी
67 किलोग्राम सब-जूनियर वर्ग में अभिषेक तिवारी और 109 किलोग्राम सब-जूनियर वेटलिफ्टिंग में 14 वर्षीय अनुराग जांगड़े ने स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में स्कूल नेशनल और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी इस उपलब्धि को लेकर खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा: “शाबास युवा साथियों… नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर, भारत सहित समूचे छत्तीसगढ़ का मानवर्धन किया है। युवा साथियों की यह सफलता प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। चारों होनहार खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं!”
शाबास युवा साथियों…
नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर, भारत सहित समूचे छत्तीसगढ़ का मानवर्धन किया है।
युवा साथियों की यह सफलता प्रदेश के… pic.twitter.com/Fqz1NrpnHE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 17, 2025
कोच सूरज राजपूत की निःस्वार्थ मेहनत रंग लाई
इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का श्रेय कोच सूरज राजपूत को जाता है, जो वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार कर रहे हैं। सूरज का कहना है कि अगला लक्ष्य दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसके लिए वे कवर्धा में ही पूरी निष्ठा के साथ तैयारी कर रहे हैं।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने की खिलाड़ियों का सम्मान
खिलाड़ियों की उपलब्धि से गदगद कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उन्हें अपने कार्यालय में आमंत्रित कर मिठाई खिलाई, पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनकी तैयारी एवं अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि जिले के इन युवाओं ने यह साबित कर दिया कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।