छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनीति

CCJ ने चुनाव प्रचार का अपनाया अनोखा तरीका, अजीत जोगी की व्हीलचेयर को रख कर कराया उनकी उपस्थिति का एहसास

Ajit Jogi: छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के मतदान में प्रदेश की तीसरी शक्ति माने जाने वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में अनोखा सहारा लिया है जिसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी सभा में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की उपयोग में की गई व्हीलचेयर को उनकी फोटो के साथ रखकर उनकी उपस्थिति का एहसास कराया जा रहा है।अजीत जोगी की उपस्थिति कराई दर्जबता दें कि महासमुंद में दुर्घटना के बाद स्वर्गीय अजीत जोगी आखरी सांस तक व्हीलचेयर पर ही रहे और 29 मई 2020 को अजीत जोगी के निधन के बाद गौरेला में उनकी एंबुलेंस और उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों और व्हील चेयर इत्यादि को रखा गया है।

जिसमें अब विधानसभा चुनाव जब मरवाही में हो रहा है और जोगी परिवार मरवाही से चुनाव नहीं लड़ पा रहा है तो ऐसे में मरवाही में अजीत जोगी की उपस्थिति दर्ज कराते हुए मंच और सभाओं में उनकी व्हीलचेयर और फोटो को रखा जा रहा है।इस बारे में मरवाही विधानसभा के प्रत्याशी गुलाब राज ने अपने नामांकन भरने के दौरान भी अपने साथ इसी व्हील चेयर को ले गए थे और स्वर्गीय अजीत जोगी से आशीर्वाद मांगा था । इस बारे में मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज ने कहा कि मरवाही के लिए अजीत जोगी अमर है और वह आज भी यहां लोगों के दिलों में राज करते हैं , अजीत जोगी की व्हीलचेयर आज भी लोगों को उनकी याद दिलाती है।

लोगों के दिलों में रहते हैं अजित जोगी
Ajit Jogi: जबकि अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने स्वर्गीय अजीत जोगी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि यह चुनाव अजीत जोगी के बिना नहीं बल्कि प्रदेश के सवा तीन करोड़ लोगों के दिलों में रहते हैं और आज भी लोग अजीत जोगी को याद करते हैं। बहरहाल स्वर्गीय अजीत जोगी की व्हीलचेयर को देखकर स्थानीय लोग भी भावुक हो रहे हैं और अजीत जोगी के साथ अपने संबंधों को भी याद करते नजर आ रहे हैं स्वर्गीय अजीत जोगी की व्हीलचेयर काफी हद तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का मरवाही में पार्टी का माहौल बनाने में सफल भी कारगर हो रही है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button