Share this
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने देर रात पथराव कर दिया था। इस घटना में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी हैं।वहीं झाल में हुई घटना के बाद पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। ग्रामीण इलाके में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया। इस घटना के बाद नवागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस अलर्ट होकर तैनात है। बता दें कि गुरु रूद्र कुमार नवगढ़ विधानसभा प्रत्याशी है। वहीं इस घटना के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।जानें पूरा मामलामिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर उस वक्त कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जब वह झाल गांव से लौट रहे थे। इस दौरान कुछ कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए और अंदर बैठे कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनका उपचार नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी हैं। वहीं काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से एक में उनकी माता भी सवार थीं। हालांकि गुरु रुद्र कुमार व उनकी माता पूरी तरह से सुरक्षित हैं।