
रायपुर 03 जून 2024 : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी रही है। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोगों को घरों से बाहर निकलने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल की है। जहां भीषण आग लग गई है। घटना के बाद पूरे मॉल में अफरातफरी का माहौल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
वहीं आग का धुआं दूर दूर तक दिखाई दे रहा है। फिलहाल आग किस वजह लगी है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पानी का कोशिश में लगी हुई है।