Share this
भाटापारा:–बलौदा बाजार भाटापारा ब्रेकिंग लाहोद बाईपास के पास हुआ सड़क हादसा ट्रक चालक ने पैदल यात्री को मारी टक्कर हादसे में एक युवक की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई ट्रक में आग मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद दमकल वाहनों की मदद से आग पर पाया गया काबू नेशनल हाईवे 130 में दोनों और लगभग 2किलोमीटर तक लगा लंबा जाम,मृतक महेश केवट ग्राम मिरचिद थाना बिलाईगढ अपने परिवार के किसी सदस्य का ईलाज कराने आया था
चौक मे पानी पीने उतरे थे सड़क पार करते समय हुआ हादसा मौके पर मौतआक्रोशित ग्रामीणों ने ट्वीट मे लगाई आग मौके पर कोतवाली पुलिस सहित जिले के आला पुलिस अधिकारी एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित टीम ने पहुँच लोगों को किया शांत फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू