अन्य खबरेंदुर्घटनाबड़ी खबर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका के अपहरण व शारीरिक शोषण का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, तीन आरोपियों से अवैध शराब जप्त और दो सक्रिय बदमाश भी चढ़े हत्थे

कवर्धा। कबीरधाम जिले में पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व यौन शोषण जैसे गंभीर मामले में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की है। इसके साथ ही अवैध शराब कारोबार और आपराधिक तत्वों पर भी शिकंजा कसते हुए कुल तीन अहम मामलों में सफलता अर्जित की गई है।

अपहृत नाबालिग बालिका सुरक्षित बरामद, आरोपी गिरफ़्तार

थाना झलमला क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण और दैहिक शोषण के प्रकरण में पुलिस ने सटीक सुरागों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रोहित यादव (निवासी बालाघाट, म.प्र.) को 29 जून को गिरफ़्तार कर लिया। पीड़िता को भी मध्यप्रदेश के ग्राम शायर देहान से सुरक्षित बरामद किया गया।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी बालिका को लगभग दो वर्षों से बहला-फुसलाकर विभिन्न स्थानों पर शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर प्रकरण में अब पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 और बी.एन.एस. की धारा 87, 64(2)(एम), 65(1) भी जोड़ी गई हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड लिया गया है। प्रकरण की विवेचना प्रचलन में है और पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।

अवैध शराब के खिलाफ कड़ा अभियान: तीन गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में ज़ब्ती

अवैध शराब की धरपकड़ के तहत थाना कवर्धा क्षेत्र में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 14.390 बल्क लीटर देशी मदिरा ज़ब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी से नीली बुलेट मोटरसायकल (CG 11-AS-0559) भी जब्त की गई है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹98,000 से अधिक आंकी गई है।

बस स्टैंड क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों पर दबिश, दो आरोपी गिरफ़्तार

कवर्धा शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस ने 29 जून को विशेष अभियान चलाकर दो सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिन पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। दबिश के दौरान उनकी हालिया संदिग्ध गतिविधियों की भी जानकारी मिली है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया और रात्रिकालीन गश्त के आदेश भी जारी किए हैं।

पुलिस का सख्त संदेश: अपराधियों की अब खैर नहीं

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कबीरधाम पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में नाबालिगों के विरुद्ध अपराध, अवैध शराब, और असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। त्वरित कार्रवाई, तकनीकी निगरानी और सघन गश्त के माध्यम से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button