छत्तीसगढ़

परिजनों ने पुलिस को बुलाया तो खुल गया भेद ,घर के पीछे राख के ढेर में मिली अजीब चीज|

Share this

रायपुर:महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस ने एक युवक का गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने बताया कि उसने पैसों के लेन-देन के लिए अपने माता-पिता और दादी की हत्या कर दी। आरोपी नशे का आदी था। पैसों के लेकर अक्सर विवाद होता था। युवक पर माता-पिता और दादी की हत्या कर शव को जलाने के आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुटका गांव निवासी प्रभात भोई (53), उनकी पत्नी झरना भोई (47) और प्रभात की मां सुलोचना भोई (75) की हत्या के आरोप पुलिस ने प्रभात के पुत्र उदित भोई (24) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभात भोई करीब के पैकिन गांव के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उन्होंने बताया कि उदित नशे का आदि है और पैसों की मांग को लेकर अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था।.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को उदित ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि आठ तारीख को उसके माता-पिता और दादी इलाज के लिए रायपुर जाने के नाम से घर से निकले और वापस नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि उदित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच जब उदित का भाई अमित कुमार भोई, जो रायपुर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र है, अपने गांव पहुंचा तब उसके चाचा पंचानन भोई ने बताया कि उसके माता-पिता और दादी लापता हैं।राख के ढेर में मिली हड्डी हत्या के बाद की घर की सफाईउन्होंने बताया कि घटना के दो दिनों बाद उदित ने तीनों शवों को लकड़ी और सेनेटाइजर की मदद से जला दिया और घर की सफाई कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिता को जीवित बताने के लिए वह पिता के फोन-पे से खरीदारी कर रहा था, लेकिन वह पकड़ा गया।