चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ता पर हुआ हमला, मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने कही ये बात, ये है पूरा मामला

Share this

जांजगीर: जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू और ब्लेड से हमला करने का बड़ा मामला सामने आया है। घायल युवक को अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने का आरोप 4 युवकों पर लगा है। घायल युवक संजय यादव का कहना है कि वह भाजपा का पोस्टर-बैनर लगा रहा था। इस बात को लेकर 4 युवकों ने विवाद किया था और बाद में चारों ने चाकू, ब्लेड से हमला कर दिया।घटना की सूचना के बाद भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह भी अकलतरा अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देकर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है और भयभीत किया जा रहा है। ऐसी घटना आगे भी हो सकती है तो निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करना चाहिए।अकलतरा में आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते कहा है कि यह सब कांग्रेस के लोग कर रहे हैं और कई तरह से कांग्रेस के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस भी अकलतरा अस्पताल पहुंची और घायल युवक का बयान लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts