Share this
मुंगेली। लंबे समय से पेट दर्द को लेकर परेशान रहने वाली महिला को तब राहत मिल गया जब 7 साल पुरानी गांठ को 100 बिस्तर मातृत्त्व एवं शिशु अस्पताल के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर 5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. महिला के पेट से ट्यूमर को निकालना जरूरी तो था ही. वहीं महिला हृदय रोग से भी पीड़ित थी, जिसके चलते उनका ऑपरेशन करना हाईरिस्क प्रतीत हो रहा था, जो कि डॉक्टरों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही थी. लेकिन यहां पदस्थ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हिना पारख ने अपनी टीम के साथ हाईरिस्क इस चैलेंजिंग पूर्ण जटिल एवं सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
डॉ हिना पारख ने बताया कि महिला के पेट से 5 किलो का ओवेरियन ट्यूमर को निकाला गया है, जो कि महिला के पेट अंदर 7 साल से गांठ के रूप में मौजूद थी, जिसके चलते आये दिन वह पेट दर्द से परेशान रहती थी. जिससे अब महिला राहत की सांस ले रही है. 48 वर्षीय महिला मरीज का नाम पंचबाई है जो कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक की धोबनी कला गांव की रहने वाली है. वहीं महिला के परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे पहले वे लोग कई निजी डॉक्टरों के पास जाकर हजारो रुपये बर्बाद कर चुके थे. इसके बावजूद अभी तक सफल उपचार नहीं हो सका था. लेकिन मुंगेली के इस सरकारी 100 बिस्तर अस्पताल ने मरीज को नया जीवन दान दे दिया है.
लेकिन कुछ गंभीर मामलों में एक डिम्बग्रंथि सिस्ट(ओवेरियन सिस्ट) तरल पदार्थ से भरता रहता है और जिसके कारण इसका आकार सामान्य से बड़ा हो जाता है. कभी-कभी पेडल पर मुड़ सकता है और बहुत बड़ा हो सकता है. ऐसे बढ़े हुए सिस्ट के कारण ओवेरी में खून की आपूर्ति(Blood Supply) को बाधित कर सकते हैं और इससे गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जैसे- तीव्र पैल्विक दर्द, अचानक वजन घटाने और सेक्स के दौरान दर्द. यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें और आपातकालीन में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.