Share this
बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच SECR ने फिर एक बार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी है। 2 से 14 अक्टूबर तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर रेल मण्डल के राउरकेला स्टेशन यार्ड में कनेक्टिविटी वर्क चल रहा है। यार्ड रिमॉडलिंग और थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम होगा जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
SECR की 5 ट्रेनें रद्द
1. दिनांक 02, 04, 09, एवं 11 अक्टूबर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।
2. दिनांक 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।
3. दिनांक 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।
4. दिनांक 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।
5. दिनांक 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी।