Share this
बिलासपुर : Sheru Aslam video : न्यायधानी के यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम का नाम तो सभी को याद होगा। कुछ समय पहले शेरू असलम किसान को धमकी देने और पद का रौब जमाने को लेकर सुर्खियों में आया था। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर आलोचना की थी। वहीं अब शेरू असलम का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होते ही हर तरफ खलबली मच गई है।शेरू असलम ने भीड़ के बीच फायरिंगSheru Aslam video : दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम भीड़ के बीच की हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड का बताया जा रहा है। शेरू असलम पर पहले भी किसान को धमकाने और पद का रौब दिखाते हुए वीडियो वायरल हो चुका है। इस मामले में शेरू असलम पर कार्रवाई भी की गई थी।