Share this
बलौदाबाजार ग्राम पंचायत घट मड़वा,निकट सबरिया डेरा में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने के स्थान पर दबिश कार्यवाही में मौके पर झाड़ियों में जिनमें विभिन्न प्लास्टिक बॉटल एवं जरीकेन भरी लगभग 36 बल्क लीटर महुआ मदिरा, तालाब में डूबी विभिन्न 100 बोरियों में भरी लगभग 4000 किलोग्राम महुआ लाहान, अनुमानित कीमती 24000/-बरामद जिसे मौके पर नष्ट किया गया। भापका पात्र नष्ट किया गया।सूचना अनुसार सबरिया क्षेत्रों में महुआ शराब की सप्लाई की जाती है, जिस पर कड़ी कारवाही की जा रही है।अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),59 (क) ,34(1) (क़)(च) का प्रकरण आबकारी वृत्त कसडोल में कायम कर विवेचना मे लिया गया है