बड़ी खबर

भाटापारा के सिमगा में पकड़ाया लाखों रुपए का सट्टा….20 लाख के सट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार सिमगा पुलिस की कार्यवाही

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा कान्हा ऑनलाइन बुक प्रमोशन ऐड पर कसा शिकंजा
सायबर सेल एवं थाना सिमगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 02 क्रिकेटर सटोरियों को किया गया गिरफ्तार
MD बिरयानी सेंटर सिमगा में संचालित था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का खेल
कान्हा ऑनलाइन बुक के माध्यम से संपादित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा
विभिन्न क्रिकेट सीरीज में प्रत्येक बाल/रन आदि में ऑनलाइन लगाया जा रहा था सट्टा
आरोपियों से ₹47,000 कीमत मूल्य का 03 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप किया गया जप्त
आरोपियों द्वारा सैकड़ों लोगों से लगभग 20 लाख रू. का सट्टा आनलाईन माध्यम से लगाया जा चुका
आरोपियों के विरुद्ध की गई पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

बलौदाबाजार भाटापारा सिमगा नगर में 02 लोगों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए पकड़ा गया है। सायबर सेल प्रभारी एवं स्टाफ के अवैध क्रिकेट सट्टा कार्यवाही हेतु रवाना होकर घटना स्थल MD बिरियानी सेंटर मेन रोड सिमगा में गवाह के रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें दो व्यक्ति 01 ललीत देवांगन 02 भावेश देवांगन को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन 03 नग व 01 नग लेपटॉप को बरामद किया गया। मोबाईल एवं लेपटॉप को चेक करने पर आरोपीगण द्वारा मिलकर कान्हा ऑनलाईन बुक प्रमोशन एड में ऑनलाईन साईड ग्रेंड एक्सचेंज, पावर एक्सचेंज, बैट फॉर विन, 99 डेली एक्सचेंज ऑनलाईन साईटों में विगत क्रिकेट मैच इंडिया साउथ अफ्रीका सीरिज, एशिया कप, 20-20 कप सीरिज में क्रिकेट के प्रत्येक बाल, प्रत्येक रन में ऑन लाईन तरीके से तथा सोशल मीडिया मे माध्यम से रूपये पैसे का दाव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेलाना पाया गया।

मौके पर आरोपी ललीत देवांगन से 01 एक नेवी ब्लू कलकर रेडमी मोबाईल कीमती ₹10,000, सिल्वर कलर एचपी कम्पनी का 01 लेपटॉप कीमती ₹20,000 एवं आरोपी भावेश देवांगन से 01 आसमानी नीला लकर का रियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमती ₹9000, काला रंग का रेडमी कम्पनी का 01 मोबाईल कीमती ₹8000 दोनो आरोपियों से कुल जुमला कीमती ₹47,000 को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से दोनों आरोपियों को दिनांक 14/10/2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कम से कम 400 ग्राहकों से लगभग 20 लाख रुपए का सट्टा आनलाईन माध्यम से लगाने की बात स्वीकार किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 151 दंड प्रक्रिया के तहत भी कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी बीके सोम, आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत, थाना सिमगा से प्रधान आरक्षक चंद्रभान पांडेय का विशेष योगदान रहा है।

कुछ और बड़ी खबरे

भाटापारा मिलावट पर अब तक कि बड़ी कार्रवाई, भाटापारा के दाल मिल के मालिक पर दाल में चमक बढ़ानें प्रतिबंधित स्टोन पाउडर की उपयोग करने पर 8 लाख रूपये का जुर्माना

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने दीवाली के पहले कर्मचारियों को दिया तोहफा, डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button