Share this
रायपुर। आप सबकी अपनी पार्टी (आसपा) ने बुधवार को 90 में से 16 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए इस चुनाव में जीत का दावा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सेठ ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रदेश की राजनीति में बाहरी बाहुबली हावी हैं।इनके द्वारा क्षेत्र की जनता को गुमराह किया जा रहा है। इसे देखते हुए आसपा इस बार 90 में से 16 विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। इसके अलावा बची 74 सीटों में अन्य पार्टियों से गठबंधन करके संयुक्त रूप से चुनाव मैदान पर प्रत्याशी उतारेगी।उन्होंने रायपुर उत्तर से नरेश सतनामी, रायपुर ग्रामीण से पीयूष कुमार (राहुल) और रायपुर पश्चिम से प्रिया शर्मा को प्रत्याशी बनाने की जानकारी दी। इसके साथ ही सरायपाली से पवन मधुकर, सारंगढ़ से पुखराज खुंटे, चंद्रपुर से अंचल निराला, जैजैपुर से सरोज दास, कसडोल से अमरीका साहू को उम्मीदवार बनाया है।