देशदुर्घटनाबड़ी खबर

दिल्ली दहलाने की प्लानिंग कर रहा ISIS, NIA कर रही 3 आतंकियों की खोज, सूचना देने वाले को मिलेगा यह इनाम

नई दिल्ली। आतंकी संगठन ISIS राजधानी दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए स्लीपर सेल के तीन आतंकियों को एक्टिव किया गया है। NIA (National Investigation Agency) इन तीनों की तलाश कर रही है। अगर कोई व्यक्ति इनके बारे में सूचना देता है तो उसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।NIA ने तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है। तीनों दिल्ली के हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि ये IS (Islamic State) के स्लीपर सेल मॉड्यूल के हिस्सा हैं।

इन्हें बड़ा आतंकी हमला करने का टास्क दिया गया है। इस सेल के सदस्य पुणे में भी हैं। पुणे से दिल्ली का एक युवक मोहम्मद शाहनवाज जुलाई में पुलिस हिरासत से भाग गया था। शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर है। माना जा रहा है कि वह फर्जी नाम से एनसीआर में छिपा हुआ है। वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक मोहल्ले का रहने वाला है। दिल्ली के अन्य दो युवक – अब्दुल्ला उर्फ डायपरवाला और रिजवान मध्य दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button