CG NEWS : बीएससी फस्ट ईयर में फेल होने से युवक ने लगाई फांसी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Share this

कवर्धा27 जून 2024: बीएससी फस्ट ईयर में फेल होने से युवक ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. यह मामला घटना पिपरिया थाना के डेहरी गांव का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज मरकाम कवर्धा के पीजी कॉलेज में बीएससी फस्ट ईयर का स्टूडेंट था. 26 जून को बीएससी एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ था. मृतक अपने पिता से मोबाइल मांगा और इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट देखा, जिसमें अनुत्तीर्ण दिखाई दी. इसके बाद युवक हताश और निराश चल रहा था, जिसके कारण वह अपने घर में पंखे में फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.