Share this
भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने क्षेत्रिय विधायक शिव रतन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के बेबुनियाद धरना प्रदर्शन को खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ करने की संज्ञा देते हुये कहा कि नौ सौ चूहे खा कर बिल्ली हज करने चली की चाल पर भाजपा बेबुनियाद धरना प्रदर्शन कर जनता को भ्रमित करने का पुर ज़ोर प्रयास करने अब चार साल बाद अपनी कुम्भकरणीय निद से जगाने का ढोंग रच रही है,भाजपा के नेता पहले अपने नेता प्रधानमंत्री से सवाल पूछे की उनके द्वारा की घोसनाओ का क्या हुवाँ १५ लाख रुपया कौन कौन से ग़रीबों के खातों में आया,२ करोड़ बेरोज़गारों को रोज़गार क्यों नही मिला,गैस सिलेंडर का भाव ४५० रुपये से बड़कर एक हज़ार रुपये से अधिक कैसे हो गया,पेट्रोल और डीज़ल के भाव आसमान क्यूँ छूने लगे है,सब्ज़ियों के भाव में बढ़ोतरी और क़ितनी होगी,झूठे वादों के सहारे दिल्ली की सत्ता हथियाने वाले भाजपा को जनता सन २०२४ के लोक सभा में ज़ोरदार सबक़ सिखाने को तैयार बैठी है। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की भाजपा के पास पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगड़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोई विकल्प नही है क्यूँकि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता के हितों में विगत चार वर्षों में जन कल्याण कारी योजनाओं राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गौधन न्याय योजना,स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल,मुख्यमंत्री सेलम स्वास्थ्य योजना,बिजली बिल हाफ योजना,हटे बाज़ार कलिनिक योजना,नया ज़िला नज़दीक सरकार,तुँहार सरकार तूँहर द्वार,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना जैसे अनेक क्रांतिकारी लाभकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता को ख़ुशहाल करते जा रहे है,साथ ही साथ चुनाव पूर्व किये गये घोसनाओ को पूरा भी करते जा रहे है,भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नही है प्रदेश के जनता जनार्दन के लगातार विकास को देख कर तिलमिला गये है और विकास की अविरल गति को देखकर अपनी छाती पीट पीट कर विकास के पथ पर अग्रसर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ अनर्गल प्रचार करने अनाप सनाप बोल रहे है।अब ग़रीबो को आवास के नाम पर भड़काकर अपना उल्लू सीधा करने जय इस्थाम्भ चोंक को जो की शहीदों के याद को अविस्मरणीय बनाने हमारे पूर्वजों ने निर्माण कराया था येसे पवित्र जगह को राजनीति का मंच बना रहे है, सुशील शर्मा ने कहा की भाजपा के येसे झूठे हथकंडों को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है १५ साल कि अत्याचारी भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ कर फ़ेक दिया है और १४ सीट पर मात्र जीत दर्ज कर पाई है,आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को जनता अब येसा सबक़ सिखायेगी की प्रदेश से भाजपा को समूल नाश करके अपने छत्तीसगड़िया किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ७५ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीता कर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी नितियो का परचम लहरायेगी।