किसानों के लिये किसान भवन,खाद गोदाम,किसान कुटीर निर्माण होगा-सुशील शर्मा

Share this

भाटापारा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषिमंत्री रविंद्र चोबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के निर्देश पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के माँग के अनुसार भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निपानिया,केशला,खेरा,गुर्रा,मिरगी,मोपका,धनेली,टिकुलियाँ,बेकोनी,बछेरा,अकलतरा, देवरीडीह,रेंगाबोड़,सुहेला,पोसरी,बूचिपार,मर्राकोना,अकलतरा,दामाख़ेड़ा,केसदा,मोहभट्टा,में किसान कुटीर/किसान भवन,धान उपार्जन केंद्रो में स्वीकृत मंडी बोर्ड रायपुर से किया गया है,उपरोक्त सभी निर्माण कार्य मंडी निधी से कराया जायेगा। सुशील शर्मा ने बताया की अति शीघ्र ही धान उपार्जन केंद्र,कामता,तुलसी,बनसंकरा,धेकुना,टेहका,कोनी,पाटन,तरेंगा में भी किसान कुटीर का निर्माण किया जायेगा।