बड़ी खबर

बलौदाबाजार आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 100 पेटी शराब गोवा एवं दो, चार पहिया वाहन डस्टर जप्त 4 आरोपी गिरफ्तार… सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी की कार्यवाही

Share this

बलौदाबाजार. जिला आबकारी विभाग ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई की है. जिले के अलग-अलग स्थानों में छापा मारकर 100 पेटी अवैध गोवा शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों से 2 कार भी जब्त की गई है.

मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब रखने की सूचना मिली थी. इस पर सिमगा के ग्राम दरचुरा में वाहनों की जांच की गई. वहीं सुमा देवरी के नर्सरी में अवैध रूप से डंप शराब जब्त की गई. आरोपियों से दो कार भी जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख 76 हजार है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

कुछ और बड़ी खबरे

ईडी के प्रेस नोट ने खोली छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की पोल,CM पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके है-भाजपा

भाटापारा मिलावट पर अब तक कि बड़ी कार्रवाई, भाटापारा के दाल मिल के मालिक पर दाल में चमक बढ़ानें प्रतिबंधित स्टोन पाउडर की उपयोग करने पर 8 लाख रूपये का जुर्माना