बड़ी खबरमनोरंजन

साउथ सुपरस्टार्स ने लाइन में खड़े होकर दिए अपने-अपने वोट, सादगी देखकर लोगों ने खूब कीं तारीफें

2024 के लोकसभा चुनाव शुरू हैं। इन चुनावों में लोग अपने पसंदीदा नेता को चुनकर देश के भविष्य को बेहतर बनाने की कवायद में जुट जाते हैं। यह एक ऐसा त्योहार जिसमें हर भारतीय समान रूप से हिस्सा लेता है, ये चुनाव का त्योहार है।आज चुनाव के चौथे चरण का मतदान चल रहा है।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अल्लू अर्जुन और एनटीआर जूनियर ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने ‘पुष्पा’ स्टार अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के लिए हैदराबाद में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचे।

इसके अलावा ‘आरआरआर’ फेम जूनियर एनटीआर नीली शर्ट और ट्राउजर लुक में वोट डालने पहुंचे।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान भी लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू हुआ।96 लोकसभा सीटों में से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड और ओडिशा से और एक जम्मू और कश्मीर से है।चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे नेता शामिल हैं।भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी चुनावी सफलता की तलाश में हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 283 लोकसभा सीटों पर मतदान सुचारू और शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button