वही रेलवे लाइन, वही जनता, वही रेल फिर पैसा अधिक क्यों ? शादाब जालियावाला

Share this

वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ते ही महंगे किराए को लेकर विवादों से घिर गई है । जिसको लेकर युवा नेता शादाब जालियावाला का कहना है कि, केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। एक तरफ चलती ट्रेनों को बंद कर रही है और दूसरी तरफ नई ट्रेनों का शुरुआत कर रही है। उन्होंने कहा, ट्रेनों की शुरुआत कर रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन उसके दर को
40 परसेंट बढ़ाकर लिया जा रहा है। वही रेलवे लाइन, वही जनता, वही रेल फिर पैसा अधिक क्यों ? शादाब जालियावाला ने कहा कि, वंदे भारत एक्सप्रेस खास आदमियों के लिए है आम आदमियों के लिए नहीं है। केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आम परिवार के लोग ट्रेनों में सफर करते हैं, जिससे यातायात की सुविधा सरल सुगम और सस्ती हो। वहीं शादाब ने वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कहा कि, रायपुर से नागपुर तक की टिकट 300 रुपए है तो फिर 2000 रुपए क्यों लिया जा रहा है।

Related Posts