Share this
BBN DESK : भाटापारा विधानसभा के कांग्रेसी नेता अपने दल के साथ भाठापारा शरह थाना पहुंचे जब उनसे पूछा गया की आपने निरिक्षण में क्या पाया तो उन्होंने ने अपने शासन काल के दौरान हुए अपराधों पर पोताई करते हुए विपक्ष से अपनी तुलना की तथा पत्रकारों पर ही आरोप लगा दिया। कांग्रेसी नेता ने पत्रकारों पर आरोप लगते हुए कहा की मिडिया एवं सोसिअल मिडिया अपराधों को लेकर भ्रम फैला रही है, तथा कांग्रेसी नेता ने सरे आम चाकू दिखाने और चोरी जैसी घटनाओ को छुटपुट घटना बताते हुए पुलिस की वाह वाही की ।