Share this
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहरी इलाकों से इतर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संगीन वारदाताओं को अंजाम देने में अपराधी पीछे नहीं है। ताजा मामला राज्य के बलरामपुर से जुड़ा है जहाँ एक महिला की निर्ममता से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बल्कि शातिर कातिलों ने अपने करतूत पर पर्दा डालने महिला एके शव को फंदे पर लटका दिया। हालांकि उनकी यह कोशिश काम नहीं आई और पूरे मामले का खुलासा हो गया।जानकारी के मुताबिक़ जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के फूलीडूमर गांव में टोनही के शक में एक महिला की हत्या किये जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मृतका की लाश 12 नवंबर यानी दीवाली के दिन ही उसके घर में ही फांसी के फंदे में लटकती हालत में बरामद की गई थी।पुलिस ने शव को बरामद करते हुए मामले की विवेचना शुरू की। शव के प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद उसकी हत्या किये जाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। प्रकरण में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि इस पूरे वारदात कोई अंजाम देने से पहले महिला को जमकर शराब पिलाया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया है।