Share this
रायपुर: राजधानी में बढ़ते अपराध से नाराज एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर भर के सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों की आपात बैठक लेकर क्लास ली। बैठक में एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने अपने थाना इलाको में रात में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने कहा है।इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रायपुर ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाके के गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने एवं उनकी चेकिंग कर बदमाशों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
बताया ये भी जा रहा है लिए एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।लगातार हो रही हत्याएंराजधानी में पिछले कुछ समय से हत्याओं का दौर जारी है। 14 नवंबर से 21 नवंबर पिछले 1 हफ्ते में हुई 6 मर्डर की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिन इलाकों में यह वारदातें घटित हुई है उनमें राजेंद्र नगर, सिविल लाइन,पुरानी बस्ती, कबीर नगर, धरसीवां और खरोरा समेत टिकरापारा थाना इलाके शामिल हैं। ज्यादातर हत्याएं नशे की हालत में पुरानी रंजिश के चलते हुई है।