Share this
देहरादून : Uttarakhand Tunnel Rescue Update : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में पिछले 16 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के जीवन में हर दिन आ रही नई तारीख, उनके लिए आशा लेकर आती है कि बस आज का दिन और वह, जल्द ही बाहर आ जाएंगे, लेकिन अफसोस कि हर एक दिन के साथ इंतजार का ये सिलसिला अगले दिन पर कर्ज की तरह चढ़ जाता है।
मजदूरों की सलामती के लिए पूजन
Uttarakhand Tunnel Rescue Update : सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियाना जारी है। बचाव अभियान के दौरान मुंबई के सीवर में काम करने वाले श्रमिकों की भी मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि वे दमघोंटू वातावरण में कार्य करने में अभ्यस्त होते हैं। ऐसे ही श्रमिकों की इस सुरंग में जरूरत है। वहीं लगातार मजदूरों की सलामती की दुआएं की जा रही है। उत्तरकाशी में पुजारियों द्वारा विशेष पूजन किया जा रहा है। पुजारी दिनेश प्रसाद कहते हैं, “फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना की जा रही है। आज दोपहर 2.30 बजे यहां हवन पूजा का आयोजन किया जाएगा। हम आज अपने ‘इष्ट देवता’ की पूजा करेंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Priest Dinesh Prasad says, “Prayers are being offered for the safe rescue of the trapped workers. Havan puja will be organized here today at 2.30 pm. We will worship our ‘Isht Devta’ today…” pic.twitter.com/J20F8KrqYT— ANI (@ANI) November 27, 2023