भारतीय राजदूत ने अमेरिका ने मनाई गुरूनानाक जयंती, सिख समुदाय ने किया अभिनंदन

Share this

Gurunanak Jayanti: हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व भी कहा जाता है। गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी। इस साल गुरु पर्व 27 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस मौके पर अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू का न्यूयॉर्क में सिख समुदाय ने अभिनंदन किया। राजदूत ने यहां उनके साथ गुरु पर्व मनाया।Gurunanak Jayanti: अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्वीट कर लिखा कि, “गुरूपर्व ​​मनाने के लिए लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में अफगानिस्तान सहित स्थानीय संगत के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला- कीर्तन सुना, गुरु नानक के एकजुटता, एकता और समानता के शाश्वत संदेश के बारे में बात की।” लंगर खाया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा।

https://twitter.com/ANI/status/1728983911345373574?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1728993372927582720%7Ctwgr%5E865469842d182a2faa78adb1aab40cd0000bccd4%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fworld%2Findian-ambassador-to-america-taranjit-singh-sandhu-welcomed-by-sikh-community-in-new-york-1851367.html

Related Posts