अन्य खबरेंदेशबड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा- ‘8 फरवरी के बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी बदलाव’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा में विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने 5 फरवरी को होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए वोट करने की अपील की। पीएम मोदी ने दिल्ली में बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि अब जनता को ‘कमल’ को मौका देना चाहिए।

‘मोदी की गारंटी’ – हर वादा होगा पूरा

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के विकास का वादा करते हुए कहा, “8 फरवरी के बाद भाजपा सरकार अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। यह ‘मोदी की गारंटी’ है। दिल्ली को अब ऐसी सरकार चाहिए जो गरीबों के लिए घर बनाए, शहर का आधुनिकीकरण करे और जल संकट को खत्म करे।” उन्होंने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड दिखाता है कि पार्टी अपने वादों को पूरा करती है।

‘AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी’

पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरी दिल्ली कह रही है – ‘आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी।’” उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, “आप-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिला रहे हैं। यह भारतीयों के संस्कार और चरित्र का अपमान है। दिल्ली ऐसी झूठी राजनीति करने वालों को इस बार सबक सिखाएगी।”

महाकुंभ भगदड़ पर जताया दुख

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में महाकुंभ में हुई भगदड़ पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा, “हमने इस घटना में कुछ लोगों को खो दिया है और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ लगातार संपर्क में हूं, अमृत स्नान अब सामान्य रूप से चल रहा है।”

भावुक हुआ मंच, पीएम मोदी ने उम्मीदवार के छुए पैर

रैली में एक भावुक क्षण तब आया जब पटपड़गंज से भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। जवाब में पीएम मोदी ने भी वही किया, जिससे भीड़ में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। पीएम मोदी ने भारी भीड़ के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा, “दिल्ली का मूड अब साफ है। जनता झूठे वादों को खारिज कर भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहती है।”

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button