छत्तीसगढ़बड़ी खबर

भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिले 11 लाख रुपए, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका…

Share this

कोरबा। प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही है. इस कड़ी में कोरबा जिले में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाड़ी से 11 लाख रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने धारा 102 के तहत पैसा जब्त कर लिया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन की जब जांच की गई तो उसमें 11 लाख रुपए रखे मिले.पुलिस द्वारा जिस समय कार्रवाई की जा रही थी, उस दौरान रामदयाल उइके स्वयं गाड़ी में मौजूद थे. संदेह प्रकट किया जा रहा है कि यह रुपए मतदाताओं के मध्य वितरित किए जाने थे. भाजपा के एक कद्दावर नेता की गाड़ी से रुपए बरामद होने की खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.