भाटापारा

बाइक और कार पर ही कार्रवाई कर रही ट्रैफिक पुलिस, भारी और ओवरलोडेड वाहनों पर कर रही मेहरबानी

Share this

बलौदाबाजार। शासन के निर्देशानुसार सड़क की चरमराई यातायात व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस को दी गई है, ताकि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर नियमों के प्रति उन्हें जागरूक करें। वहीं दूसरी ओर हर साल यातायात सड़क सुरक्षा मनाते हुए स्कूल, कालेजों सहित चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें नियमों की जानकारी भी दी जाती है। ताकि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वसूली भी की जा रही है।बलौदाबाजार यातायात पुलिस के जवान शहर के बाहर मुख्यमार्गों में खड़े होकर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से चालान काटकर जुर्माना वसूलते हैं। ताकि वाहन चालक दोबारा नियमों की अवहेलना न कर सके। हालांकि यातायात पुलिस द्वारा छोटे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर औपचारिता निभा दी जाती है। जबकि जिले के मुख्यमार्गों से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को मासिक शुल्क लेकर यातायात नियमों की अनदेखी कर छूट दे दी जाती है। यातायात विभाग के लिए काली कमाई का बेहतर साधन बन गया है। जिसके लिए बाकायदा एक जवान को तैनात कर रखा गया है जिसके इसारे पर पूरा यातायात पुलिस विभग संचालित होता है।रोजाना शिवरीनारायण, कसडोल मार्ग व सीमेंट उद्योग में आने जाने वाले मुख्य मार्गों में दबिश देकर बाहरी वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। इसके जरिए यातायात पुलिस लाखों रुपए की कमाई कर रही है। इस काम को एक अभियान की तरह पूरा किया जाता है। इसे पूरे प्रकरण पर पूरी सतर्कता भी बरती जाती है । यातायात पुलिस द्वारा जिले से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों से एक हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक वसूल किया जा रहा है। अवैध वसूली के चलते राज्य शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं लगातार सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। यातायात पुलिस बलौदाबाजार के द्वारा वाहन चालकों के ऊपर जो कार्रवाई की गई उसमें भी आप देख सकते है इस कार्रवाई में बड़ी गाड़ी या फिर ओवरलोडिंग गाड़ियां नहीं है।*

01. तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्रवाई कर वसूला गया 9900 रुपए का जुर्माना *

02.बिना हेलमेट चालकों पर कार्रवाई कर वसूला गया 3000 जुर्माना।*

03.बिना सीट बेल्ट कार चालकों से वसूला गया 3500 रुपए का जुर्माना*

04.मौके पर कागजात पेश न करने वाले चालकों पर कार्यवाही वसूला गया 2400 जुर्माना।*

1.दुपहिया मे तीन सवारी बिठाना: 33 प्रकरण 9900 समन शुल्क।

2 बिना हेलमेट वाहन चलाना: 06 प्रकरण 3000 समन शुल्क।

3.बिना सीट बेल्ट वहां चलाना: 7 प्रकरण 3500 समन शुल्क

4. बिना नंबर वाहन चलाना: 01 प्रकरण 300 समन शुल्क

।5: नो पार्किग में वाहन चलाना: 4 प्रकरण 1200 समन शुल्क।

6. मौके पर कागजात पेश न करना: 8 प्रकरण 2400 समन शुल्क।

7. सिग्नल जंप करना: 01 प्रकरण 300 समन शुल्क ।

इस तरह यातायात पुलिस द्वारा कुल 60 प्रकरण में 20600 समन शुल्क लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश का पालन अमृत कुजूर नरेश कांगे एवं स्टाफ का पालन कैसे कर रहा है इस कार्रवाई से समझ सकते है।