,

निर्देशक स्व.विजय पांडे की स्मृति में संगी सुर ताल के प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता का फाइनल 12 को रायपुर में

Share this

रायपुर। शहर की प्रसिद्ध संगीत संस्था स्वर सप्तक द्वारा आगामी 19 फरवरी से प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया गया । रायपुर में ऑडिशन 19 को प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। द्वितीय ऑडिशन 22 को राजनादगांव में अंतिम ऑडिशन कोरबा में 25 फरवरी को सम्पन्न हुआ। ज्ञात रहे 1971 में बनी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार के जाने-माने निर्माता निर्देशक भनपुरी नरेश स्व.विजय पांडेय व जेके फिल्म्स् की शानदार प्रस्तुति संगी सुर-ताल के छत्तीसगढ़ी गीत संगीत पर आधारित, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन प्रमुख स्वर सप्तक संस्था के उदय दास ने जानकारी दी कि सामाजिक एवम सांस्कृतिक एवं संगीत की क्षेेत्र मे नवोदित प्रतिभाओं को मंच देना, उनकी संगीत साधना को निखारना व उन्हें सम्मानित करना ही संस्था मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आयोजन 2 वर्गो में ऑडिशन के माध्यम से प्रतियोगियों का चयन 2 केटेगरी में किया गया। पहली केटेगरी में उम्र सीमा 15 वर्ष एवं दूसरी केटेगरी में 15 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों का सलेक्शन ऑडिशन के माध्यम से किया गया। आयोजन में रविन्द्र साहू, प्रहलाद सिंह, गुलशन अरोरा का विशेष सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता का फाइनल रायपुर ने 12 मार्च को गांधी चौक, रंगमंदिर में शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। फाइनल हेतु 21 प्रतिभागियों का चयन 3 राउंड ऑडिशन में किया गया। विजेताओं को एक वर्ग में 15 साल से ऊपर प्रतिभागी को प्रथम उपहार 20 हजार की राशि एवं द्वितीय उपहार 10 हजार की राशि व तृतीय उपहार 5 हजार की राशि, वहीं 2 वर्ग में प्रथम उपहार 15 वर्ष से कम को 15 हजार की राशि दी जावेगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैदान चौहान पद्मश्री ,अध्यक्षता डॉ. एम.श्रीराम मूर्ति, जय प्रकाश पांडेय फिल्म निर्माता होंगे। फाइनल राउंड के निर्णायक होंगे प्रसिद्ध सिंगर सुनील सोनी, लोक गायक महादेव हिरवानी, चम्पा निषाद। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक संगीत में जीवन पर्यन्त अनमोल योगदान हेतु अनुराग ठाकुर लोक गायक, शैलजा ठाकुर लोक नृत्यांगना, पुष्पलता कौशिक लोक गायिका को भी सम्मानित किया जाएगा ,साथ ही साथ युवा गायिका आरु साहू को भी सम्मानित किया जावेगा|

Related Posts