छत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्षद के लिए काम कर रहा था गिरफ्तार आरआई, शिक्षक ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा खुलासा

बिलासपुर। तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक को एक लाख रुपये की घूस लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया था। मामले में यह बात सामने आई है कि एक कांग्रेस पार्षद शिकायतकर्ता शिक्षक की जमीन को हड़पना चाहता है।

शिकायतकर्ता तोरवा के शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण ने प्रेस क्लब में आकर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी। शिक्षक के मुताबिक जूना बिलासपुर पटवारी हल्का के अंतर्गत तोरवा क्षेत्र में उसकी जमीन है, जिस पर गणेश नगर का पार्षद इब्राहिम खान उर्फ अब्दुल खान हड़पने की कोशिश कर रहा था। वह उस जमीन पर कब्जा करने के लिए दीवार खड़ा कराने की कोशिश कर रहा था।

इसके चलते विवाद होने लगा। तब शिक्षक प्रवीण तरुण ने तहसीलदार कार्यालय में सीमांकन के लिए आवेदन दिया। वह चाहता था कि एक बार सीमांकन हो जाए तो वह जमीन को सुरक्षित कर लेगा। पर, बार-बार आवेदन करने के बावजूद अधिकारी महीनों से समय नहीं दे रहे थे। तब उसने काम नहीं होने की वजह आरआई देवांगन से पूछी। देवांगन ने साफ कहा कि सीमांकन कराने के लिए 3 लाख रुपये देने पड़ेंगे।

शिक्षक परेशान हो चुका था, उसने तहसील कार्यालय में चल रही रिश्वतखोरी को उजागर करने की ठानी। संतोष देवांगन को उसने तीन लाख की जगह, 2.5 लाख रुपये में सीमांकन का करने का आग्रह किया। देवांगन इसके लिए राजी हो गया। तब शिकायतकर्ता शिक्षक ने एसीबी से शिकायत की और देवांगन को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button