भाटापारा
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से शिक्षादूत सम्मानित

भाटापारा। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण अंतर्गत शिक्षादूत पुरस्कार से नगर के प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुष्पा देवांगन, अभिलाषा शर्मा, विरेंद्र कुमार मानसरोवर एवं गोपेश कुमार साहू को शिक्षादूत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन (नगरपालिका परिषद बलौदा बाजार), अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, एबीईओ, गणमान्य नागरिक, प्राचार्यगण, संकुल समन्वयक, खेलकूद अधिकारी एवं समग्र शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसी क्रम में “अंगना में शिक्षा, बेहतर शिक्षा एवं नवाचार” की श्रेणी में विकासखंड के अन्य 5 शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।