Share this
बलौदाबाजार,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिले के बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पुरेनाखपरी में बलौदाबाजार विधासभा क्षेत्र अंतर्गत जिले में 59 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का करेंगें लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 38 करोड़ 32 लाख 70 हजार रूपए के 70 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 20 करोड़ 85 लाख 90 हजार रूपए के 64 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से रवान-पौंसरी से धंवई 7.31 करोड़, सुहेला से भंवरगढ़ 2.11 करोड़, जनपद पंचायत सिमगा के ग्राम भैंसा में गौठान क्षेत्र में तार फेंसिंग कार्य 3.70 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य श्यामलाल नारंगे के घर से संकरी मेनरोड तक भैंसा 0.11करोड़, अहाता निर्माण कार्य शमशान घाट बुड़गहन 0.10 करोड़, तार फेंसिंग कार्य मेनरोड जगदीश वर्मा के खेत से करही टार तक चण्डी में 0.083 करोड़, गौठान एवं चारागाह में तार फेंसिंग कार्य मुड़पार 0.080 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड उड़ेला 0.070 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड से स्कूल के अंदर तक बासीन 0.065 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड से मुक्तिधाम तक बुड़गहन 0.065 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण केसली 0.065 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड से गौठान तक नेवधा 0.063 करोड़, सीसी रोड निर्माण जांगड़ा से दौलत साहू के घर तक भंवरगढ़ 0.058 करोड़, सीसी रोड निर्माण पौंसरी हथबंद 0.055 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य चैती यादव से संतोष यादव के घर तक भोथाडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मुड़पार 0.050 करोड़, गली कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य शनि मंदिर के पास पड़कीडीह 0.050 करोड़, अहाता निर्माण कार्य मुक्तिधाम बुड़गहन 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य नेमीचंद के घर से महामाया मंदिर तक शिकारी केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेनरोड से सरपंच के घर तक 0.055 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य निमेश के घर से भिरन जोशी के घर तक लावर 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य सोनू के घर से शनि मंदिर तक पौंसरी हथबंद 0.050 करोड़,सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य प्रवेश द्वार से तालाब तक बिलाईडबरी 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य भगवती सेन के घर से पुरूषोत्तम वर्मा के घर तक सिनोधा 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य देवेश बढ़ई के घर से महामाया होते हुये पकला सतनामी के घर तक सिनोधा 0.050 करोड़,सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य रामू निषाद के घर से कोटवार के घर ब्यारा तक भैंसा 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य ट्रांसफार्मर से तालाब तक गोरदी 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य भुखन साहू के घर से बिसन साहू के घर तक केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य बाजार चैक केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य सुरेश जोशी के घर से टाकेश्वर के दुकान तक लावर 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य बाजार चैक से स्कूल तक पड़कीडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य आनंद सिरमौर के घर से महामाया मंदिर तक करेली 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य अर्जुन निषाद के ब्यारा से संतोष निषाद के घर तक पौंसरी हथबंद 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य सीताराम के घर से रंगमंच तक झीपन 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मुक्तिधाम से हनुमंत के घर तक मुड़पार 0.050 करोड़,सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य महामाया से तालाब तक बरडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य पुरन के खेत से नाला रास्ता टोपसिंह ध्रुव के खेत तक बरडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य चैक में, सामुदायिक भवन के सामने से सतनामी पारा तक सुहेला 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मेनरोड से शनि मंदिर ठाकुर के घर तक सुहेला 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मेनरोड से स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर तक सुहेला 0.050 करोड़, गौठान क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह हेतु शेड निर्माण बासीन 0.039 करोड़, सुहेला 0.039 करोड़, बिटकुली 0.039 करोड़, गौठान क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह हेतु पक्का शेड निर्माण बासीन 0.026 करोड़, सुहेला 0.026 करोड़, आमाकोनी 0.026 करोड़, बिटकुली 0.026 करोड़,गौठान क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह हेतु पशु शेड निर्माण बुड़गहन 0.015 करोड़, बिटकुली 0.015 करोड़, जनपद पंचायत बलौदाबाजार के सीसी रोड निर्माण धंवई 0.10 करोड़, एलईडी स्ट्रीट लाईट पौंसरी 0.090 करोड़, एलईडी स्ट्रीट लाईट कुकुरदी 0.090 करोड़, चारागाह में तार फेंसिंग कार्य सेम्हराडीह 0.074 करोड़, गौठान में तार फेेंसिंग कार्य सेम्हराडीह 0.050 करोड़, गौठान में तार फेेंसिंग कार्य करमनडीह 0.050 करोड़, सी.सी रोड निर्माण कार्य पुरेनाखपरी साहू पारा 0.050 करोड़, अहाता निर्माण प्राथमिक शाला मेंढ़ 0.050 करोड़, सोलर लाईट स्थापना देवरी 0.047 करोड़, स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में सी.टी स्कैन की स्थापना 2.98 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना से मेनरोड छुईहा मालगुजार से छुईहा रैयातवारी 0.61 करोड़, गौरव पथ ग्राम कंजी 0.27 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदाबाजार से समरसता भवन विस्तार कार्य स्व. करूणा शुक्ला के स्मृति में 0.30 करोड़, गढ़ कलेवा निर्माण कार्य नया बस स्टैण्ड बलौदाबाजार 0.10 करोड़ एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बलौदाबाजार में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 0.497 करोड़ रूपये का लोकार्पण शामिल है।