Share this
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर दक्षिण जीतने का दावा किया है. बृजमोहन अग्रवाल पर हमला करते सीएम बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को टेबल के नीचे छिपने को मजबूर कर देने वाले “सेठ” को अपनी हार दिखाई दे रही है. रायपुर दक्षिण में भी कांग्रेस जीत रही है. इस बार जैसा काम राजनांदगाँव की जनता ने किया है, वैसा ही रायपुर दक्षिण की जनता करने जा रही है. बस देखना ये है कि कौन बड़े अंतर से हारता है.