बच्चो की लडाई मे हुआ :बलवा,एक राय होकर हत्या का प्रयास करने वाले 06 आरोपियो कोे किया गिरफतार

Share this

भाटापारा:-बच्चो की लडाई मे हुआ बलवा,एक राय होकर हत्या का प्रयास करने वाले 06 आरोपियो कोे किया गिरफतार
आरोपिय से घटना मे उपयोग हथियार जप्त, विभिन्न धाराओ के तहत गिरफतार कर भेजा गया जेल
प्रार्थी टेकराम निषाद पिता मोहनलाल निषाद उम्र 35 वर्ष साकिन लेवई भाटापारा ग्रामीण थाना रिपोर्ट मे दर्ज कराया कि लडका यशवंत निषाद शाम को अपने दोस्त के साथ नकटा तालाब तरफ घुमने गया था उसी तालाब में गांव का निखिल ढीमर भी गया था लघुशंका लगने पर तालाब पार में लघुशंका किया तो निखिल ढीमर ने मेरे सायकल में लघुशंका किया है कहकर निखिल ढीमर ने मेरे पहने कपडा में लघुशंका कर दिया है बताने पर शाम करीबन 7.00 बजे परिवार के अन्य सदस्य पप्पु ढीमर के घर के पास गये तो गली में पप्पु ढीमर, टेकराम ढीमर खडे थे जिसे देखकर पप्पु ढीमर को बोला आपका लडका निखिल ने मेरे लडका के पहने कपडा में पेशाब किया है उसे समझा देना बोलने पर पप्पु ढीमर व टेकराम ढीमर ने तुम हम लोग को समझाने आये हो कहकर झगडा विवाद कर अश्लील गाली गुप्तार करने लगा जिसे सुनकर हम लोग गाली गुप्तार करने से मना किये तो उसके परिवार के चेतन ढीमर, केशव ढीमर,सोमू ढीमर, प्रदीप ढीमर सभी लोग घर से डण्डा ,कुल्हाडी, मछली काटने का लोहे का चापट लेकर आये और एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर चेतन ढीमर , केशव ढीमर ने हाथ में रखे डण्डा से मेरे सिर में मारा जिसे देखकर मेरे चाचा सत्तर निषाद, जोहन निषाद , विष्णु निषाद व भाई मोती निषाद, मोहित निषाद बीच बचाव करने आये तो सभी लोग हत्या करने की नियत से डण्डा, कुल्हाडी, मछली काटने का लोहे का चापट से मारपीट कर सत्तर निषाद, मोती निषाद के सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाया है कि रिपोर्ट पर आरोपीगण 1चेतन ढीमर पिता टेकराम ढीमर 2. केशव ढीमर पिता टेकराम ढीमर, 3. सोमू ढीमर पिता प्रदीप ढीमर, 4. टेकराम ढीमर पिता लक्ष्मण ढीमर, 5. प्रदीप ढीमर पिता लक्ष्मण ढीमर 6. पप्पु ढीमर पिता लक्ष्मण ढीमर निवासी लेवई थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) के द्वारा अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
धारा 294,506,323,147,148,149, 307 भादवि के आरोपीगण को गिरफतार किया गया ।
नाम आरोपीगण:- 1 चेतन ढीमर पिता टेकराम ढीमर 2. केशव ढीमर पिता टेकराम ढीमर, 3. सोमू ढीमर पिता प्रदीप ढीमर, 4. टेकराम ढीमर पिता लक्ष्मण ढीमर, 5. प्रदीप ढीमर पिता लक्ष्मण ढीमर 6. पप्पु ढीमर पिता लक्ष्मण ढीमर निवासी लेवई थाना भाटापारा ग्रामीण