Share this
छत्तीसगढ़ शराब रिश्वत मामले मे बलौदाबाजार के सहायक आयुक्त, विकास गोस्वामी सहित 3 अधिकारियों को नोटिस..छत्तीसगढ़ के तीन शराब डिस्टलरों पर कसा शिकंजा……
अवैध शराब के मामले में विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब…….
विभाग ने तय समय पर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की दी चेतावनी……
इन शराब निर्माताओं को भेजा गया नोटिस……
1- वेलकम डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम-छेरकाबांधा जिला- बिलासपुर2- भाटिया वाईन मर्चेन्ट प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम- धूमा,जिला – मुंगेली3-छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड, ग्राम खपरी, कुम्हारी,जिला-दुर्गरिश्वत मामले मे इन अधिकारियों को नोटिस1 – नीतू नोतानी, उपायुक्त आबकारी, जिला- बिलासपुर2-विकास कुमार गोस्वामी, सहायक आयुक्त, आबकारी,जिला- बलौदाबाजार3- इकबाल अहमद खान, जिला आबकारी अधिकारी,जिला – रायपुर4- अशोक कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी,जिला-दुर्गसीएम भूपेश बघेल ने भी शनिवार को मीडिया से चर्चा में डिस्टलर्स को नोटिस देने की पुष्टि की थी…. ईडी ने शराब घोटाला केस में तीनों शराब निर्माताओं का जिक्र किया है, और चार्ज शीट में यह कहा गया कि डिस्टलरी में बोतलों पर नकली होलोग्राम लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की…….. शराब घोटाले से जुड़े सिंडिकेट द्वारा शराब निर्माताओं को नकली होलोग्राम प्रदान किए गए। शराब निर्माताओं ने भी ईडी को नकली होलोग्राम लगाकर कारोबार करने की बात मानी थी……बता दें कि ईडी ने वर्ष-2019 से 2023 के बीच कुल 2161 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है…..