अंबुजा सीमेंट की विस्तार परियोजना के लिए आयोजित जनसुनवाई सम्पन्न

Share this

Raipur: जनवरी जिले में ग्राम रावन में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के एकीकृत सीमेंट संयंत्र के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी के संबंध में बुधवार को भद्रपाली गांव की शासकीय भूमि में आयोजित जनसुनवाई सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी। जनसुनवाई के पीठासीन अधिकारी के तौर पर अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी दीप्ति गौटे तथा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी पी के रबड़े उपस्थित रहे। इसके अलावा एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार प्रियंका देवांगन, जिला उद्योग विकास अधिकारी रामेश्वरी साहू, एसएसपी विजय अग्रवाल, टीआई अजय झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। दोपहर दो बजे तक चले इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

जिले की सतत औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा – बलौदाबाजार जिले के रावन गांव में अपने एकीकृत सीमेंट प्लांट की विस्तारण यह परियोजना रुपये 10,426.79 करोड़ की लागत से लगाएगी। जिसका उद्देश्य सीमेंट उत्पादन को 6.5 MTPA से बढ़ाकर 16.5 MTPA, क्लिंकर उत्पादन को 8.1 MTPA से बढ़ाकर 16.1 MTPA तथा बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है।

जनसुनवाईं के दौरान परियोजना से प्रभावित ग्रामवासी, राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। परियोजना के समर्थन में जहां महिलाओं ने अंबुजा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रही कई गतिविधियों की सराहना करते हुए इसके विस्तारण से अधिक लाभ मिलने की बात कही तो वहीं मौजूद युवाओं और बुजुर्गों ने नौकरी और रोजगार मिलने की बात कहते हुए इस परियोजना के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। कुछ लोगों ने इस परियोजना के विस्तार से प्रदेश में होने वाली प्रभावों पर अपनी चिंता भी जाहिर की। हालांकी कंपनी की तरफ पर्यावरण और समुदाय को केंद्र में रखकर उठाया जाए जाने वाले कदमों पर प्रकाश डाला गया।

अदाणी सीमेंट का अंबुजा सीमेंट की इस विस्तार परियोजना से आसपास के गांवों में अपनी सीएसआर पहल से कई समुदाय-केंद्रित सीएसआर गतिविधियों को लागू करने की योजना है, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना है। अंबुजा सीमेंट के संयंत्र प्रमुख श्री कौशल शर्मा ने मौजूद जनता को बताया कि कंपनी द्वारा कौशल विकास के तहत विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण जिनमें ई व्हीकल सुधार प्रशिक्षण जैसे कई नए कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। इस पहल से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को स्थिर आजीविका मिल सकेगी। स्वास्थ्य सेवा में स्थानीय आबादी की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल चिकित्सा इकाइयाँ और स्वच्छता अभियान, शैक्षणिक सहायता के लिए अंबुजा सीमेंट स्थानीय स्कूलों में बुनियादी ढाँचे में सुधार, गांवों की सड़कों को दुरुस्त करने की योजना, योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने, टिकाऊ कृषि तकनीकों में प्रशिक्षण और छोटे पैमाने के व्यवसाय इत्यादि शामिल है। यही नहीं पर्यावरण संरक्षण में भी संधारणीयता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, संयंत्र अपने 238.97 हेक्टेयर क्षेत्र का 34.8% ग्रीन बेल्ट विकास के लिए समर्पित करेगा, जिससे क्षेत्र में वायु गुणवत्ता और जैव विविधता में वृद्धि होगी।

गौरतलब है कि अम्बुजा फाउंडेशन इकाई भाटापारा बलौदा बाजार द्वारा जनहित के कार्य निरंतर विगत 20 वर्षो से अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के आस पास के 13 गांवों में किये जा रहे है, वर्तमान में अम्बुजा फाउंडेशन द्वारा विभिन क्षेत्रों में समग्र ग्रामीण विकास के लिए कदम उठाये जा रहे है। विभिन क्षेत्र जल प्रबंधन, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कृषि, स्वस्थ एवं ग्रामीण विकास के कार्य शामिल है। विभिन समग्र ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों इन सभी गांवों की 26000 से अधिक जनता को सीधे लाभ मिल रहा है।