शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी : इंटरव्यू परीक्षा में पूर्णांक 20 का और मिले 22 व 23 नंबर जानिए कैसे

Share this

धाँधली उजागर होने बाद कलेक्टर ने लगाई फटकार तब नींद से जागा शिक्षा विभाग

भाटापारा/बलौदाबाजार: स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती में लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आते रहे हैं। बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ गड़बड़ी के आप पर ही कार्यवाही हो चुकी है। इसके बाद भी शिक्षा विभाग अपनी करगुजारियों से सबक लेकर व्यवस्था को बहाल करने की कोई पहल करता दिखाई नहीं दे रहा है। हालिया मामला स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक भर्ती से जुड़ा है, जिसके इंटरव्यू का पूर्णांक 20 अंक का था और परीक्षार्थियों को विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने 22 और 23 अंक प्रदान किए हैं। अंकों के हेर फेर में शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुका है। यह पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद बलौदा बाजार के कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई इसके बाद विभाग नींद से जागा है।

गौरतलब है कि आत्मानंद स्कूल के लिये शिक्षकों के भर्ती हेतु जिला बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा पोस्ट निकाला गया था जिसमे मैथ्स के 4 पद थे जो कि निपनिया कसडोल सोनखान व पलारी के रिक्त पद हेतु थे जिसके लिये जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 20 सितम्बर को परीक्षा मे सफल हुये लगभग 22 परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया गया इंटरव्यू का 20 अंक निर्धारित किया गया था परंतु गौरतलब है की इंटरव्यू मे शामिल दो परीक्षार्थियों को निर्धारित अंक से ज्यादा अंक दे दिया जिसमे एक को 23 अंक व दूसरे को 22 अंक दे दिया उक्त सम्बंध मे जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. देवांगन से जानकारी लेने पर बताया गया की मेरे द्वारा पदभार लेने के बाद जानकारी मिल रहा है व कलेक्टर को संज्ञान मे देकर त्रुटि सुधार किया जा रहा है जबकि इसके पूर्व प्रभारी डीओ राकेश शर्मा ने कहा की चुनाव आचार सहिंता के जल्दबाजी के कारण यह त्रुटि हो गया था जिसे वेबसाइट मे जाकर सुधारा जा रहा है

20 सितम्बर का इंटरव्यू और चार लोगों का हस्ताक्षर
गौरतलब है कि उक्त पद के लिये 20 सितंबर को इंटरव्यू ले लिया गया था व इतने बडे त्रुटि मे चार लोगों मे से किसी का नजर नही पडना भी बहुत बडे लापरवाही को दर्शाता है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ त्रुटि बहुत बडे अंदरुनी लेनदेन के प्रयास के और भी इशारा करता है जो समय मे प्रेस वालों के जानकारी हो जाने पर सुधार कर वेबसाइट मे डाला गया

Related Posts