छत्तीसगढ़ हुक्का और अवैध शराब बिक्री की चेकिंग करने ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में पहुची पुलिस Tikendra sinha April 30, 2023April 30, 2023 Share thisFacebookXEmailLinkedInWhatsApp रायपुर:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्का पिलाने सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने व बैठाकर शराब पिलाने वालों की चेकिंग की गई।