,

बिलासपुर में झूठ बोलकर गए हैं पीएम मोदी : सीएम भूपेश बघेल

Share this

रायपुर। चुनाव से ठीक पहले पीएससी परीक्षा में सामने आया कथित घोटाला कांग्रेस के लिए कही मुश्किलें खड़ी न कर दे। भाजपा इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है। बिलासपुर प्रवास पर आएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस प्रकरण पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। भाजपा विधायक ननकीराम कंवर की याचिका पर हाईकोर्ट ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले पर राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया और भाजपा समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।


सीएम बघेल ने पीसी करते हुए प्रधानमंत्री को झूठा करार दिया है। धन खरीदी के प्रकरण में उन्होंने कहा बिलासपुर में पीएम झूठ बोलकर गए हैं। भाजपा सरकार 10 क्विंटल धान खरीदती थी। पीएम ने कहा एक-एक दाना धान खरीदेंगे। मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं। एक-एक दाना धान खरीदने पत्र जारी करें। उन्होंने कहा भारत सरकार ने बोनस देने से मना किया है। भारत सरकार बोनस से बैन हटा देभाजपा के नेता दोनों तरफ की बातें न करें।पीएससी में करप्शन के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा पीएससी मामले में शिकायत नहीं आई है। केवल भाजपा आरोप लगा रही है। केंद्र सरकार एक आदेश पत्र जारी करें। नेता-अधिकारी के बच्चे पीएससी में शामिल न हो।

Related Posts