प्रदेश में बढ़ने लगी गुलाबी ठंड, अब ओस गिरने का सिलसिला होगा तेज…

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। रात के साथ ही सुबह-सुबह भी ठंड बढ़ते जा रही है। इसके साथ ही सुबह और रात के समय में ओस के कारण अब गलन का भी एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी तथा ठंड में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है।राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। बता दें कि न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर के आउटर में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब गर्म कपड़ों का स्टाल लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

Related Posts