Share this
बिलासपुर:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव ने बिलासपुर संभाग के विधायकों, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक लिया। बैठक में सभी ब्लॉकों में बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा किया गया। जिन ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र के बूथ कमेटियों की सूची को जमा किया। उनका वहीं पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने फोन करके भौतिक सत्यापन किया। अभी तक जिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपने क्षेत्र की बूथ कमेटियों का गठन नहीं किया है उनसे कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से बूथ कमेटियों का गठन कर प्रदेश कांग्रेस को जमा करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जिन ब्लॉकों में बूथ कमेटियों का गठन समय पर नहीं होगा वहां पर पीसीसी पदाधिकारी भेजे जायेंगे। मई माह के प्रथम सप्ताह से बूथ कमेटियों के प्रशिक्षण का काम शुरू किया जायेगा।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, प्रेमचंद जायसी, महामंत्री एवं बूथ प्रबंधन प्रभारी अरूण सिसोदिया, महामंत्री पियूष कोसरे, विधायकगण के.के ध्रुव, मोहित केरकेट्टा, उत्तरी जांगडे, रश्मि सिंह, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण उपस्थित थे।