Share this
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है सत्र के दोनों दिन काफी हंगामेदार रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है की बजट सत्र का तीसरा दिन भी काफी हंगामे भरा हो सकता है । आपको बता दे आज सदन में कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नकाल में स्वास्थ्य व आबकरी विभाग के मुद्दे उठाए जाएंगे। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी…..साथ ही सदन में ध्यानाकर्षण में खाद्य व राजस्व विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके अलावा कई समितियों में निर्वाचन संबंधी प्रस्ताव पेश होंगे….. सामाजिक बहिष्कार संबंधी अशासकीय विधेयक लाएंगे। इसके साथ ही सदन में पनिका समाज को SC में शामिल करने अशासकीय संकल्प के साथ ही बिलासपुर में अंडर ग्राउंड विद्युत को लेकर अशासकीय संकल्प लिया जाएगा….. सदन में ध्यानाकर्षण में खाद्य व राजस्व विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके अलावा कई समितियों में निर्वाचन संबंधी प्रस्ताव पेश होंगे….