छत्तीसगढ़

रोहरा के गौठान में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में पैरा दान …

भाटापारा सिमगा। ग्राम पचायत रोहरा में पैरा दान करने वाले किसानों को सुनील माहेश्वरी ने माला पहनाकर सम्मान किया। राजीव युवा मितान क्लब व जनपद उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल का पैरा दान के लिए किसानों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि सरकार किसानों की सरकार है । भूपेश सरकार लगातार पांच वर्षों से विपरीत परिस्थितियों के बाद भी किसानों का धान 2500 से ज्यादा दर मै खरीद रही है । नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत गांव-गांव में गौठान बनाए गए हैं जिसमें पैरा दान करना महादान के समान है। यह पैरा दिन भर गौठान में गांव के ही पहुंचने वाले पशुओं के लिए आहार का काम करेगा। पैरा दान के कार्य में पूरे विधानसभा में गौठान समितियां , राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण , जनप्रतिनिधि गन और कार्यकर्ता गण किसानों को प्रेरित कर पैरादान करवा रहे है।
कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच अजय अग्रवाल , राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लोकेश साहू, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला ,कोषाध्यक्ष दूजे राम निषाद, सचिव मनोज पाल, सचिव खेमराज घित्तौड, सदस्य अमरनाथ यदु, परस निषाद, राकेश साहू ,रामेश्वर साहू, महेश्वर मानिकपुरी ,गौठान अध्यक्ष जीवन दास मानिकपुरी ,जिला सचिव कांग्रेश तुलेराम साहू जी ,वह गाड़ीवान पंचराम ध्रुव, हीरामन निषाद, रामचरण निषाद, भगवानी निषाद , ललित निषाद, कृष्णा पाल ,रघुनाथ पाल ,भगऊ पाल ,रोजगार सहायक त्रिभुवन यदु ,उपसरपंच गंगा प्रसाद यदु, देवीदास पात्रे ,सोनसाय ,ग्राम के गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक का सहयोग मिला।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button