भाटापारा

हनुमान जयंती के अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाआरती व विशाल आम भंडारा

Share this

भाटापारा जेसिज स्कूल महाबीर धर्मशाला स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 6 अप्रेल दिन गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से विविध कार्यक्रम आयोजित है प्रातः श्रंगार के बाद आरती व दोपहर 12 बजे के विशाल भंडारा व प्रसादी वितरण होंगा शाम हवन पूजन के बाद शाम सात बजे महाआरती होगा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी प्रकाश ओझा ने बताया कि दक्षिण मुखी हनुमान का विशेष प्रभाव होता है उन्होंने महाबीर धर्मशाला स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के विषय में बताया कि यह हनुमान जी बाल स्वरूप है ईसाण कोण में स्थित दक्षिण दिशा में विराजमान वर्षों पुरानी प्राचीन मूर्ति हैं मंदिर के सामने प्राचीन काल से बना कुआं है जिसका जल मीठा मुल शांति हेतु उपलब्ध है कलयुग में कुंआ होना इस बात का प्रमाण है कि इस जल में कई तीर्थों का जल समहित है श्री ओझा ने बताया कि यह बाल स्वरूप हनुमान जिनका प्रभाव अलग है मन से मांगी मुराद हनुमान जी अवश्य पूर्ण करते हैं श्री ओझा ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि हनुमान जयंती पर मंदिर अवश्य पहुंचे व दर्शन लाभ उठायें।