छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास भूपेश सरकार के साथ – माहेश्वरी

Share this

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील ने छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी की छापा मार कार्रवाई पर कहा कि कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा और यहां हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन से भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के नेता डर गये हैं। यही वजह है कि वे ईडी को सामने करके कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है उनके यहां मोदी सरकार छापा मरवा रही हैं। भाजपा यहां कांग्रेस नेताओं को परेशान व बदनाम करके छत्तीसगढ़ की सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस परिवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सरकार के साथ खड़ी है। माहेश्वरी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता खुद भ्रष्टाचार के दलदल में गले तक डूबे हुए हैं। उनके मामलों की जांच छोड़कर केंद्रीय एजेंसियां छोड़कर भाजपा के पालतू पशु की तरह कांग्रेस नेताओं‌के पीछे पड़ी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी का इतिहास इसी तरह का रहा है। यहां आंख के ऑपरेशन से लेकर नसबंदी में महिलाओं को मौत के घाट उतारने और झीरम में नक्सलियों के हाथों के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की हत्या कराने तक के मामले की जांच अब तक अधूरी है। इसके अलावा भाटापारा में 100 करोड़ का धान घोटाला जैसे कई घोटालों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आए, लेकिन 2014 से अब तक किसी भी भाजपा के नेताओं के मामले में जांच केंद्र की मोदी सरकार ने नहीं कराई। श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि आज जब कांग्रेस गांव, ग्रामीण, किसान और मजदूरों के लिए काम कर रही है तो भाजपा नेताओं को उनकी तरक्की देखकर बुरा लग रहा है। नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के माध्यम से जनता को फायदा पहुंचा रही है तो यह भाजपा नेताओं को पच नहीं रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू कर जब गरीब बच्चों को अंग्रेजी में पढ़ाई करा रही है तो राजशाही मानसिकता वाले भाजपा नेताओं को बुरा लग रहा है। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी की बात करने पर भाजपा नेता बौखला रहे हैं। यहां कि संस्कृति को आगे बढ़ाने और यहां के कोदो कुटकी की पहचान विश्वस्तर पर होने से इनकी जमीन खिसक रही है, यही वजह है कि बौखलाहट में कांग्रेस के काम करते देखकर, जनता को मिल रहे फायदा को देखकर, गरीब और किसान को मिल रहे उसके हक को देखकर भाजपा के नेता सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। डाॅ. रमन सिंह की सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए, रोजगार देने के नाम पर चीटफंड गहोटाले हुए, आज जब कांग्रेस के राज्य में बेरोजगारी कम हो रही है यह भाजपा नेताओं को पच नहीं पा रही है। यही वजह है कि उन्हें परेशान करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं, जिससे कांग्रेस के नेता डिस्टर्ब हो और वे अपने काम में फोकस न हो पाएं। श्री माहेश्वरी ने कहा कि मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि वह पहले अपने नेताओं के गिरेबान में झांके, उनके भ्रष्टाचार की जांच करें, जो गले तक भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं। सरगुजा से बस्तर तक भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने उन्हें आइना दिखाते हुए उन्हे सत्ता से बाहर कर दी। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता छत्तीसगढ़ को भाजपा मुक्त प्रदेश बना देगी। उन्होंने मोदी सरकार से कहा कि वे कांग्रेस के नेताओं को काम करने दें, यहां के जीएसटी को वापस दें और हर दिन कांग्रेस नेताओं के यहां छापा मारना बंद करें।