, ,

 नक्सलियों ने पीजी कॉलेज के लिए जारी किया फरमान, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लिखी ये बातें

Share this

बीजापुर। इन दिनों नक्सलियों की चहलकदमी कुछ ज्यादा ही देखने मिल रही है। नक्सल प्रभावित इलाकों से आए दिन IED ब्लॉस्ट और बैनर, पर्चें फेंके जाने की खबर सामने आती ही रहती है। कभी किसी नेता को मारने की धमकी तो चुनाव से पहले बहिष्कार की धमकी तो कभी वाहनों को आग लगाकर दहशत फैलाना। इसी बीच आज एक बार फिर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है।पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी सचिव नें प्रेस नोट जारी कर पीजी कॉलेज में छात्रों से लिए जा रहे मेस राशि को बंद करने की अपील की है। शासन से मिलने वाला मेस राशि से पीजी कॉलेज चलाने का फरमान जारी किया गया है। बता दें कि कल दंतेवाड़ा में 50 से अधिक नक्सलियों द्वारा डामर प्लांट समेत 15 वाहनो में आग लगाई थी। नक्सलियों के इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Related Posts