रायपुर एयरपोर्ट बना जंग का मैदान, या​त्रियों को लेकर दो कंपनियों की कर्मचारियों ने दिखाई गुंडागर्दी

Share this

रायपुर: Fight on Raipur Airport स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ट्रैवल कंपनियों की गुंडागर्दी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही गुंडागर्दी के चलते यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दो कंपनियों के कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते आए दिन रायपुर एयरपोर्ट जंग का मैदान बन चुका है। आज भी दोनों कंपनियों के कर्मचारी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए।Fight on Raipur Airport मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट पर कल दो कंपनियों के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैवल कंपनी की कर्मचारी टैक्सी में नहीं बैठने पर यात्रियों से अभद्रता कर रही थी। लेकिन इस बीच यात्री को लेकर दो ट्रैवल कंपनी के कर्मचारी ही आपस में भिड़ पड़े। बता दें कि आए दिन यात्रियों को लेकर दोनों कंपनियों के कर्मचारियों की तू-तू मैं-मैं होती रहती है।ये पहली बार नहीं है जब एयरपोर्ट पर ऐसा नजारा देखने को मिला है। ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है। दोनों कंपनियों के कर्मचारियों के बीच आए दिन हो रही जंग से ये बात तो तय है कि इन्हें न तो एयरपोर्ट अथॉरिटी का डर है और न ही CISF का।

Related Posts